Advertisement

UPTET 2017: कक्ष निरीक्षक व कर्मचारियों को भी मोबाइल की अनुमति नहीं, पीसीएस 2017 की तर्ज पर होंगे टीईटी परीक्षा में निर्देश लागू

राब्यू, इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग की पीसीएस 2017 की तर्ज पर उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2017 में भी निर्देश लागू किए जा रहे हैं।
परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी ही नहीं कक्ष निरीक्षक व कर्मचारी भी केंद्र पर मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे। मुख्य सचिव राजीव कुमार ने सोमवार को मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को इस तरह के निर्देश भेजे हैं। प्रश्नपत्र खोलने व उत्तरपुस्तिका सील करने की वीडियोग्राफी का निर्देश पहले ही हो चुका है। 1यूपी टीईटी 2017 को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय अति संवेदनशील परीक्षा करार दे चुका है। इसलिए एहतियात बरते जा रहे हैं। मुख्य सचिव ने नए सिरे से प्रशासन के अफसरों को निर्देश भेजे हैं। कहा है कि प्रश्नपत्र जिलों में 14 अक्टूबर तक पहुंचाए जाएंगे। परीक्षा केंद्र पर दोनों पालियों में अलग स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात होगा। स्टेटिक मजिस्ट्रेट कोषागार से प्रश्नपत्र लेकर परीक्षा केंद्र तक जाएगा और उसके समक्ष प्रश्नपत्र खोले जाएंगे। वहां पर्यवेक्षक का रहना भी जरूरी है। प्रश्नपत्र खोलने की वीडियोग्राफी होगी। स्टेटिक मजिस्ट्रेट उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित कोषागार के डबल लॉक में रखवाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news