गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी दंडात्मक कार्रवाई

पीलीभीत : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.इंद्रजीत प्रजापति ने पूरनपुर ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई शिक्षक-शिक्षिकाएं गैर हाजिर पाए गए। गैर हाजिर के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूरनपुर ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लालपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में लालपुर के प्रधानाध्यापक राज कुमार, सहायक अध्यापक नीरज सक्सेना, कंचन शर्मा, शिक्षामित्र सूर्यकांत, मोनिका, उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर में प्रधानाध्यापक अयोध्या प्रसाद, सहायक अध्यापक महेश्वर दयाल, अनुदेशक कन्हैया, शबनम, नीतू, प्राथमिक विद्यालय शिवनगर में शिक्षामित्र प्रेमपाल, उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवनगर में अनुदेशक शाहिद, प्राथमिक विद्यालय बानगंज में प्रधानाध्यापक देवेश ¨सह, सहायक अध्यापक श्रीमती रस्तोगी, शिक्षामित्र सुमन सैनी, उच्च प्राथमिक विद्यालय बानगंज में प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार, सहायक अध्यापक अरुण कश्यप, अनुदेशक रोहित मौर्य, नरेंद्र गंगवार, प्राथमिक विद्यालय इटौरिया में शिक्षामित्र राजेंद्र प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुर में प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश, प्राथमिक विद्यालय बकैनिया-बरखेड़ा में सहायक अध्यापक सुमेंद्र ¨सह गैर हाजिर रहे। उच्च प्राथमिक विद्यालय इटौरिया बंद पाया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुर में गंगाराम वर्मा आकस्मिक अवकाश पर पाए गए। उच्च प्राथमिक विद्यालय बकैनिया में प्रधानाध्यापक रतनलाल मिले। प्राथमिक विद्यालय सुहास में नीरजा रानी चिकित्सा अवकाश पर पाई गई।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines