फर्जी डिग्रीधारियों शिक्षकों को विभाग ने थमाया नोटिस, फर्जी शिक्षकों में मचा हडकंप

एटा: बेसिक शिक्षा में फर्जी बीएड की डिग्रियों से शिक्षक बनने वालों के विरुद्ध विभाग ने नोटिस जारी कर दिए हैं हालांकि 92 चिंहित किए गए डिग्रीधारियों के नोटिस तैयार किए जाने का काम दूसरे दिन भी शाम तक चलता रहा। यह नोटिस ब्लॉक मुख्यालयों पर भेजे गए हैं।
जहां से उन शिक्षकों को नोटिस प्राप्त करा दिए जाएंगे। सात दिनों में नोटिस पर जवाब मांगा गया है, जिसके बाद विभाग अग्रिम कार्रवाई शुरू करेगा।

पिछले 10 दिनों से चल रही जांच में चिंहित फर्जी डिग्रीधारियों को लेकर विभाग गोपनीयता बनाए हुए हैं। हालांकि संबंधित सूचना शासन को भेजी गई है, लेकिन विभागीय मुख्यालय पर भी फर्जी डिग्रीधारकों की सूची अभी तक चस्पा नहीं है। वैसे तो दो दिन पहले ही प्रथम चरण की जांच में विभाग ने 92 ऐसे शिक्षकों की सूची को अंतिम रूप दिया, जिनके अंक पत्र या तो पूरी तरह से फर्जी पाए गए या फिर उनके अंकों में फेर बदल की गई थी। चूंकि सचिव बेसिक शिक्षा द्वारा लगातार जांच रिपोर्ट मांगी जा रही थी। इस क्रम में बताया गया है कि 92 फर्जी डिग्रीधारकों की सूची भेज दी गई है। वहीं बुधवार को शाम तक दूसरे दिन भी संबंधित फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों के नोटिस तैयार किए जाते रहे। शाम को ब्लॉक कार्यालयों तक पहुंचाने के लिए वाहकों को बुलाया गया था।1उधर गुरुवार को स्कूलों का अवकाश होने के कारण नोटिस संबंधित शिक्षकों को प्राप्त कराने के लिए समय भी मिल गया है। नोटिस में फर्जीवाड़े के आरोप को लेकर वर्षों से नौकरी करते चले आ रहे इन शिक्षकों से स्पष्टीकरण सप्ताहभर में मांगा गया है। यही नहीं नोटिस के साथ फर्जीवाड़े के अभिलेख भी भविष्य में पुलिस कार्रवाई के उद्देश्य से तैयार किए जा रहे हैं। उधर नोटिस जारी होने, लेकिन सूची सार्वजनिक न होने को लेकर अन्य लोगों में फर्जी डिग्रीधारियों के बारे में जानने को लेकर जिज्ञासा बढ़ी रहीं। बीएसए एसके तिवारी ने बताया कि शासन से निर्देश मिलने के बाद ही सूची सार्वजनिक की जाएगी। अभी दूसरे चरण की जांच होना भी शेष है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines