Advertisement

चयन पदों पर भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी

इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कराई गई 155 श्रेणियों में चयन पदों (चतुर्थ चरण) की लिखित परीक्षा 2017 की उत्तर कुंजी जारी हो गई है। हाईस्कूल, इंटर और स्नातक स्तरीय चयन पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने नवंबर में ही परीक्षा कराई थी।
एसएससी ने पांच नवंबर, 2017 को हाईस्कूल स्तरीय चयन पदों, 15 नवंबर को इंटरमीडिएट तथा 18 नवंबर को स्नातक स्तरीय पदों पर के लिए परीक्षा का आयोजन कराया था। परीक्षा के 10 दिन बाद उत्तर कुंजी वेबसाइट पर मंगलवार को जारी करते हुए आपत्तियां आमंत्रित की हैं। आपत्तियां 30 नवंबर की शाम पांच बजे तक ऑनलाइन भेजी जा सकती हैं। आयोग ने कहा है कि प्रत्येक प्रश्न या उत्तर पर दावे के लिए सौ रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। 30 नवंबर के बाद प्राप्त होने वाली किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। आपत्तियां निस्तारण के बाद संशोधित उत्तर कुंजी जारी होगी। आयोग के मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया है कि अनुमानित उत्तर कुंजी को वेबसाइट पर देखने के लिए अभ्यर्थियों को वही यूजर आइडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना पड़ेगा जिसे लिखित परीक्षा के दौरान इस्तेमाल किया था।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news