Uptet 2017: टीईटी के विरुद्ध की गई रिट फ़ाइल के संबंध में महत्त्वपूर्ण तथ्य

साथियो टीईटी को लेकर हमारे कुछ साथियों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ एवं इलाहाबाद में रिट फाइल की गई है इस सम्बन्ध में रिट फाइल करने वाले  उन सभी साथियों के संज्ञान में लाना चाहते हैं की एक

बहुत ही महत्वपूर्ण तथ्य जिस पर अभी तक हमारे साथियों का ध्यान नहीं गया है वह है TET के पाठ्यक्रम जो की 24 दिसंबर 2014 द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी किया गया था इसी शासनादेश के आधार पर 15 अक्टूबर 2017 के लिए टीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसकी शासनादेश संख्या 976/15-11-2013-2750/2012 के क्रम में स्पष्ट किया गया है कि भाषा प्रथम -हिंदी एवं भाषा द्वितीय -अंग्रेजी अथवा संस्कृत में 15 +15 = 30 नंबर के अपठित गद्यांश / अनदेखे अनुच्छेद से  प्रश्न आने चाहिए थे परंतु 15 अक्टूबर 2017 को टीईटी परीक्षा में हिंदी में 15 में से मात्र 5 प्रश्न गद्यांश के माध्यम से एवं संस्कृत में 15 में से मात्र 4 प्रश्न गद्यांश के द्वारा दिए गए जो कि उत्तर प्रदेश सरकार के जारी शासनादेश का पूरी तरह से उल्लंघन है अगर उन सभी साथियों जिन्होंने TET के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय में रिट डाली है अगर वह चाहे तो नई रिट फाइल कर वह आगामी होने वाली सुनवाई में इसे भी संबंधित मैटर से बंच करवा दें जिससे 21 नम्बर का लाभ सभी को मिल सकता है | और हमारे अधिकांश साथी पास हो सकते हैं |
नोट - कोई भी परीक्षा हो शासन के निर्देश के अनुसार जारी पाठ्यक्रम अनुसार कराया जाना आवश्यक है |
धन्यवाद !
कौशल कुमार सिंह
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ |

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines