फर्जी शिक्षकों के वेतन और अन्य भुगतान पर भी रोक

मैनपुरी। बीएड की फर्जी डिग्री के सहारे बने शिक्षकों को बर्खास्तगी के लिए नोटिस जारी करने के बाद अब उनके वेतन रोकने की तैयारी शुरू कर दी गई है। बीएसए की देख रेख में फर्जी शिक्षकों के वेतन तथा एरियर और अन्य सभी बकाया देयक रोकने के लिए संबंधित खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र जारी किया जा रहा है।

बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में अब तक 77 शिक्षकों को बर्खास्तगी के नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इसके साथ ही रविवार को इन शिक्षकों का वेतन रोकने की कार्रवाई शुरू कर दी गई।

बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र जारी कर फर्जी शिक्षकों का वेतन और एरियर सहित सभी बकाया देयक रोकने के आदेश जारी किए गए हैं।


बीएसए ने बताया कि खंड शिक्षाधिकारियों और लेखा विभाग में वेतन औक अन्य बकाया धनराशि रोकने के लिए पत्र भेजा जा रहा है। यदि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही की गई तो संबंधित अफसर और कर्मचारियों को जिम्मेदार माना जाएगा।


बीएसए ने बताया कि एक दर्जन से अधिक शिक्षक अभी भी संदिग्ध हैं। इनका भी वेतन और अन्य सभी प्रकार के बकाए के भुगतान करने पर रोक लगाई जा रही है। किसी कीमत पर एक भी फर्जी शिक्षक नहीं छोड़ा जाएगा।


बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि जिन शिक्षकों की सर्विस बुक गायब हैं, उनका वेतन बिल के आधार पर पता लगाया जा रहा है। इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारियों की रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines