गोरखपुर: परिषदीय स्कूलों में तीन दिन नहीं होगी पढ़ाई, BSA ने निर्देश किए जारी

गोरखपुर: परिषदीय स्कूलों में तीन दिन नहीं होगी पढ़ाई, BSA ने निर्देश किए जारी।
नगर निकाय चुनाव के कारण परिषदीय विद्यालयों में 20 से 22 नवंबर तक पढ़ाई नहीं होगी। 20 नवंबर को स्कूल खुले रहेंगे, लेकिन शैक्षणिक कार्य नहीं होंगे।
21 को उन विद्यालयों पर एक स्टाफ को जाना होगा, जहां पर मतदान केंद्र बनाया गया है। नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 22 नवंबर को जनपद में मतदान होना है। मतदान को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कई परिषदीय विद्यालयों को मतदान केंद्र बनाया गया है। बीएसए रामसागर पति त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव के कारण 20 नवंबर को परिषदीय विद्यालय खुले तो रहेंगे लेकिन शैक्षणिक कार्य नहीं होगा। विद्यालयों में अध्यापक आएंगे। जिन विद्यालयों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं, 21 नवंबर को उनमें स्कूल के एक स्टाफ का आना जरूरी होगा। इसी दिन पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों तक पहुंचेंगी और स्कूल स्टाफ उनकी सुविधा का ख्याल रखेगा। जिन विद्यालयों को मतदान केंद्र नहीं बनाया गया है, वे बंद रहेंगे। 22 नवंबर को मतदान के कारण सभी विद्यालय बंद रहेंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines