पुलिस भर्ती के लिए निर्धारित हुआ आरक्षण, 300 अंकों की होगी लिखित परीक्षा

लखनऊ : आरक्षी नागरिक पुलिस के 23520 पदों में 11761 अनारक्षित, 6350 अन्य पिछड़ा वर्ग, 4939 अनुसूचित और 470 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है। प्रादेशिक आम्र्ड कांस्टेबुलरी (पीएसी) के 18000 पदों में 9000 अनारक्षित, 4860 अन्य पिछड़ा वर्ग, 3780 अनुसूचित जाति और 360 अनुसूचित

जनजाति के लिए आरक्षित है। नागरिक आरक्षी पुलिस के पद पर भर्ती के लिए पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी पात्र होंगे। पीएसी के पदों पर महिला अभ्यर्थी को अवसर नहीं मिलेगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के लिए दो प्रतिशत, भूतपूर्व सैनिक के लिए पांच प्रतिशत, होमगार्ड के लिए पांच प्रतिशत और आरक्षी नागरिक पुलिस में महिलाओं के लिए 20 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण भर्ती के समय सुनिश्चित होगा। भाजपा सरकार बनने के बाद पुलिस महकमे में इतने बड़े पैमाने पर पहली बार भर्ती होने जा रही है।

300 अंकों की लिखित परीक्षा होगी : सरकार ने नई नियमावली में 300 अंकों की लिखित परीक्षा तय की है। इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी। शारीरिक परीक्षा यानी दौड़ के लिए 4.8 किलोमीटर की दौड़ पुरुष संवर्ग को 25 मिनट और 2.4 किलोमीटर की महिला संवर्ग को 14 मिनट में पूरी करनी होगी। पुरुष अभ्यर्थी की आयु एक जुलाई को 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच यानी अभ्यर्थी का जन्म दो जुलाई, 1996 से पहले और एक जुलाई, 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए। महिला अभ्यर्थी के लिए एक जुलाई, 2018 को 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष की आयु तय की गई है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines