यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र जिलों में भेजने का सिलसिला शुरू

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने में अब अधिक दिन नहीं बचे हैं। ऐसे में यूपी बोर्ड भी तैयारियों का क्रम तेजी से आगे बढ़ा रहा है। उत्तर पुस्तिकाओं के पहुंचाए जाने के बाद प्रश्न पत्र भी सभी जिलों में भेजे जा रहे हैं।
बोर्ड के अनुसार अब तक 30-40 जिलों में प्रश्न पत्र पहुंचाए जा चुके हैं, जनवरी के आखिरी सप्ताह तक सभी जिलों में प्रश्न पत्र पहुंचाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
1यूपी बोर्ड की परीक्षा छह फरवरी से शुरू होनी है। केंद्र निर्धारण और उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचाए जाने का काम पूरा हो चुका है। बेहद सुरक्षित ढंग से प्रश्न पत्रों को भी पहुंचाने का सिलसिला शुरू हो गया है। पिछले दिनों इसकी शुरुआत हुई। जितने भी जिलों में प्रश्न पत्र पहुंचाए जा चुके हैं वहां उन्हें कड़ी सुरक्षा के लिए रखवाया गया है। बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा है कि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाने लगा है। अब प्राथमिकता प्रश्न पत्रों को समय से पहुंचाने की है। बताया कि महीने के आखिरी सप्ताह में यानी 26-27 जनवरी तक सभी विषयों के प्रश्न पत्र सभी जिलों में पहुंचा दिए जाएंगे। इन्हें विभिन्न छपाई केंद्रों तक निर्धारित प्रक्रिया और परिवहन के तहत जिलों में भेजा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बनाए रखने के कई प्रावधान किए गए हैं।1उधर, परीक्षा की घड़ी नजदीक आते ही छात्र-छात्रओं में तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू हो गई है। मेधावी छात्र-छात्रएं तो परीक्षा में अच्छे नंबर पाने के लिए दिन रात मेहनत करने में जुटे हैं। जिन कठिन विषयों की परीक्षा पहले है उन पर परीक्षार्थियों का अधिक ध्यान केंद्रित है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines