प्रधान न्यायाधीश ने दिया सुप्रीमकोर्ट में आए संकट से जल्द समाधान का आश्वासन

ई दिल्ली, प्रेट्र : सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा देश के प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ बगावत से उपजे संकट का समाधान करने के लिए रविवार को दिनभर वकील संगठनों और न्यायाधीशों के बीच मुलाकातों का दौर चलता रहा।
इसी क्रम में बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन
(एससीबीए) के प्रतिनिधिमंडलों ने प्रधान न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्र से अलग-अलग मुलाकात की। जस्टिस दीपक मिश्र ने उन्हें आश्वस्त किया कि संकट का जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा और सौहार्द बना रहेगा।1बीसीआइ के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल और प्रधान न्यायाधीश के बीच 50 मिनट तक चली मुलाकात के बाद काउंसिल के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्र ने बताया कि बातचीत काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई। जस्टिस मिश्र ने आश्वस्त किया है कि सब कुछ जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। मनन कुमार ने बताया कि इससे पहले प्रतिनिधिमंडल ने तीन वरिष्ठ न्यायाधीशों जस्टिस जे. चेलमेश्वर, जस्टिस एमबी लोकुर, जस्टिस कुरियन जोसेफ से भी मुलाकात की। उन्होंने भी भरोसा दिलाया है कि हर चीज को सुलझा लिया जाएगा।। उधर, एससीबीए के अध्यक्ष विकास सिंह ने भी प्रधान न्यायाधीश से मुलाकात की। 15 मिनट की मुलाकात के बाद विकास सिंह ने बताया, ‘मैंने प्रस्ताव की प्रति उन्हें सौंपी। उन्होंने कहा कि वह इस पर गौर करेंगे और सुप्रीम कोर्ट में में जल्द से जल्द सौहार्द कायम करेंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines