ग्रामीण अंचल विद्यालयों में भी हो मकर संक्रांति का अवकाश, आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने उठाई मांग

इलाहाबाद :आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने 15 जनवरी को ग्रामीण अंचल के विद्यालयों में भी अवकाश घोषित करने की मांग की है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि ग्रामीण अंचल के शिक्षकों को
अवकाश न देना धार्मिक भेदभाव है।
इलाहाबाद के डीएम ने केवल नगर क्षेत्र के विद्यालयों में 15 जनवरी का अवकाश घोषित किया है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 14 की जगह 15 जनवरी को मकर संक्रांति का अवकाश घोषित है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रुद्र प्रभाकर मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डीएम से 15 जनवरी को ग्रामीण शिक्षकों को अवकाश देने की मांग की। मौकेपर भूपेंद्र प्रताप सिंह, नागेंद्र श्रीवास्तव, भारत भूषण त्रिपाठी, नीरज मिश्र, कमलेश त्रिपाठी, डॉ. गीता रंजन, डॉ. मुनीश मिश्र आदि मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines