नियुक्ति को लेकर BeD-TET अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी, आमरण अनशन की धमकी

नियुक्ति की मांग को लेकर बीएड-टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने सैंकड़ों की संख्या में पहुंचकर लखनऊ स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरना-प्रदर्शन किया. पिछले करीब एक महीने से धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने अब अपने प्रदर्शन को आंदोलन का रूप दे दिया है.
अभ्यर्थियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी नियुक्ति के लिए जुलाई 2017 में सरकार को अधिकृत किया है. सरकार को छूट दी गई है कि वह इस पर निर्णय ले सकती है. बावजूद इसके सरकार महीनों बीत जाने के बाद भी उनकी नियुक्ति का आदेश नहीं निकाल रही.

बीएड टीईटी उत्तीर्ण इन अभ्यर्थियों ने 2011 में 72825 पदों के लिए आई शिक्षक भर्ती में आवेदन किया था. इनमें से करीब करीब 66 हजार की नियुक्ति हो चुकी है, जबकि इसके बाद मामला कोर्ट में जाने के चलते बाकियों को नियुक्ति नहीं मिल पाई. अभ्यर्थियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के साफ निर्देश हैं कि जब तक उनके मामले में शासन प्रक्रिया पूरी नहीं करती तब तक कोई नई भर्ती नहीं होगी.

जबकि सरकार इनको नियुक्ति दिए बिना ही नई भर्ती कर रही है. अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर उनको नियुक्ति देने पर अब फैसला नहीं हुआ तो वह लोग आमरण अनशन करेंगे.

अभ्यर्थी नीलेश शुक्ला ने बताया कि उन्हें अनशन पर बैठे हुए आज 32वां दिन है, बावजूद इसके न सरकार और न ही प्रशासन उनकी सुध ले रहा है. नीलेश ने कहा कि अगर शुक्रवार शाम तक उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला तो वे आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.

sponsored links: