UPTET: सोशल आडिट महासंघ और टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री से मिले

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मंगलवार को यहां उनके सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर उत्तर प्रदेश सोशल आडिट महासंघ एवं टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमण्डल ने अलग-अलग भेंट की।
प्रतिनिधिमंडलों ने इस मुलाकात में मुख्यमंत्री को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। यह जानकारी राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दोनों प्रतिनिधि मण्डलों की समस्याओं एवं मांगों को ध्यान से सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ सभी वर्गों एवं क्षेत्रों की बेहतरी के लिए काम कर रही है।
समाजवादी सरकार जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने तथा वंचितों को उनका न्यायोचित अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार का हमेशा यह प्रयास रहा है कि उपेक्षित एवं पीड़ित वर्गों को इंसाफ मिले।
सोशल आडिट महासंघ के प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश अध्यक्ष हरेन्द्र यादव एवं अन्य पदाधिकारी तथा टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमण्डल में रामकुमार पटेल सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines