शिक्षामित्र प्रकरण में झूठ बोल रही सरकार : राजपाल कश्यप

हरदोई : सपा नेता एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा कि कासगंज में हुई घटना सरकार की विफलता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। हर रोज हत्या, दुष्कर्म, चोरी जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, इस पर सरकार अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।


उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने जो भी दावे किए थे वह अब तक पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में महोत्सव कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवक बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। पुलिस भर्ती हो या फिर अन्य सरकारी भर्तियां अभी लंबित पड़ी हैं, जिससे बेरोजगार परेशान हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों की आत्महत्याओं का मामला विधान परिषद में उठाया गया, लेकिन सरकार ने सदन में झूठ बोलते हुए प्रदेश भर में एक भी शिक्षामित्र के आत्महत्या न किए जाने का दावा किया है। उन्होंने अखिलेश सरकार के दौरान जनहित योजनाओं का बखान किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार ने जो विकास कार्य कराए थे व योजनाएं चलाई थी सरकार ने उन योजनाओं में से अधिकतर योजनाओं को बंद कर दिया है। या फिर उनके नाम बदल दिए हैं। पत्रकारों ने डिप्टी सीएम द्वारा नकल पर पूर्ववर्ती सरकारों को दोषी ठहराए जाने का मामला उठाया। इसके जवाब में एमएलसी ने कहा कि सरकार युवाओं को नकलची न बताए। उन्होंने जिले में दर्जनों आइएएस, पीसीएस में नौकरी पाए युवाओं का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि यह युवा भी पूर्ववर्ती सरकारों में आइएएस व पीसीएस बने हैं। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष शराफत अली, जितेंद्र ¨सह जीतू, आदर्श दीपक मिश्रा आदि मौजूद रहे।
sponsored links: