अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

बुलंदशहर। बेसिक शिक्षा विभाग में एक बार फिर अंतर जनदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके चलते इच्छुक शिक्षकों ने अपने आवेदन करने शुरू कर दिए हैं। वहीं, विभाग को आदेश मिलने पर कार्यालय के अफसरों ने भी तैयारी शुरू कर दी है।

पिछले दिनों शासन और बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अंतर जनपदीय स्थानांतरण के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद यह आदेश वापस ले लिए गए। इसके चलते इच्छुक शिक्षकों को निराशा हाथ लगी थी। मगर, अब एक बार फिर शासन के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव ने अंतर जनपदीय स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश है कि स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षकों को आवेदन आनलाइन करना होगा। आवेदन करते समय वह सभी दस्तावेज और जरूरी जानकारी में त्रुटि न होने दें। शिक्षकों की सैलरी डाटा में किसी तरह की विसंगति के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अधीनस्थ अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। डाटा में विसंगति या किसी तरह की अन्य समस्या निवारण का उत्तरदायित्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का होगा। किसी तरह की जानकारी के लिए शिक्षक विभागीय हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं। उधर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार का कहना है कि अंतर जनपदीय स्थानांतरण के आदेश प्राप्त होने पर विभाग की ओर से तैयारी शुरू हो गई है। उन्होंने दावा किया कि जो भी आदेश प्राप्त हुए हैं। उनका पालन करते हुए ही काम किया जाएगा।
sponsored links: