प्रदर्शन में शिक्षामित्रों की जान गई? जांच होगी

एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ। धरना-प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले शिक्षामित्रों की जांच करवाई जाएगी। विधान परिषद में सपा सदस्य आनंद भदौरिया के सवाल पर चर्चा के दौरान उपलब्ध करवाई गई लिस्ट की जांच करवाने के आदेश सभापति रमेश यादव ने दिए हैं।

आनंद भदौरिया ने विधान परिषद में सवाल उठाया कि अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन के दौरान कितने शिक्षा मित्रों ने जान गंवाई? इस पर बेसिक शिक्षा मंत्री की ओर से जवाब दिया गया कि धरना-प्रदर्शन के दौरान किसी शिक्षा मित्र की मृत्यु नहीं हुई। आनंद भदौरिया ने 104 शिक्षा मित्रों की लिस्ट दिखाई और कहा कि इनकी मौत धरना-प्रदर्शन के दौरान हुई। मामले में तथ्य छुपाए जा रहे हैं। इसी बीच शिक्षक दल के नेता ओम प्रकाश शर्मा ने सभापति से इस लिस्ट को सदन की कार्यवाही का हिस्सा बनाने पर सवाल किया। सभापति ने इस लिस्ट को कार्यवाही का हिस्सा बनाने की अनुमति दे दी। इस पर सदस्यो ने कहा कि यह लिस्ट कार्यवाही का हिस्सा है, क्या सरकार इसकी जांच करवाएगी? सभापति ने जांच करवाने के निर्देश सरकार को दिए।
sponsored links: