Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रेरकों ने 25 मार्च से होने वाली साक्षरता परीक्षा के बहिष्कार करने का लिया निर्णय, मानदेय भुगतान से नाराज हैं प्रेरक

महराजगंज : आदर्श लोक शिक्षा वेलफेयर एशोसिएशन ब्लाक ईकाई फरेंदा के प्रेरकों ने शनिवार को बीआरसी परिसर में बैठक कर खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
साथ ही आगामी 25 मार्च से होने वाली साक्षरता परीक्षा का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। उपस्थित प्रेरकों को संबोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष हेमंत कुमार पांडेय ने कहा कि ग्राम लोक शिक्षा केंद्र पर कार्यरत प्रेरक शासन की मंशा के अनुरूप लोगों को साक्षर करने का कार्य कर रहे हैं। किंतु शासन स्तर से उनका लगातार शोषण किया जा रहा है। लगभग 30 माह से मानदेय न मिलने से प्रेरकों का परिवार भुखमरी के कगार पर है। बार- बार धरना आंदोलन के बाद भी सरकार हमारी समस्या से अनभिज्ञ बनी हुई है। इतना ही नहीं 25 मार्च से होने वाली साक्षरता परीक्षा के लिए अब तक कापी व प्रश्न पत्र भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिससे प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर हम लोगों ने साक्षरता परीक्षा का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। साधना, महेंद्र, सुधाकर, पूनम गुप्ता, बलराम, राहुल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates