इलाहाबाद। अंतर जनपदीय तबादले के तहत एक से दूसरे जिले में
भेजे गये 11963 शिक्षकों की तैनाती जुलाई तक होगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद
संजय सिन्हा ने शुक्रवार को सभी बीएसए को निर्देशित किया है कि तबादला
होकर आए शिक्षकों का पदस्थापन तैनाती नियमावली 2008 के प्राविधानों के
अनुसार सात जुलाई तक करना सुनिश्चित करें।
शिक्षक 28 जून तक वर्तमान जिले
से कार्यमुक्त होकर स्थानान्तरित जिले में मुख्यालय पर कार्यभार ग्रहण
करें। कार्यभार ग्रहण कराने के पूर्व स्थानान्तरण आदेश के क्यूआर कोड एवं
अपने लॉगइन आईडी से आदेश का परीक्षण कर लें। किसी अध्यापक के कार्यमुक्ति
या मुख्यालय में योगदान देने के संबंध में अनावश्यक विलंब न करें। कार्यभार
ग्रहण करने वाले एवं उस जनपद से कार्यमुक्त होने वाले शिक्षकों की सूची
परिषद कार्यालय को 10 जून तक उपलब्ध कराएंगे। संबंधित वित्त एवं लेखाधिकारी
सात जुलाई तक स्थानान्तरित शिक्षकों के नाम अपने रिकार्ड से डिलीट कर उसकी
रिपोर्ट स्थानान्तरित जिले को उपलब्ध कराएंगे। स्थानान्तरित जिले में
कार्यभार ग्रहण करने के बाद शिक्षक का नाम ज्येष्ठता सूची (सीनियारिटी
लिस्ट) में सबसे नीचे रखा जाएगा।
0 Comments