नमस्कार मित्रों ,
अपियरिंग विवाद में देखा जा रहा है कि हर कोई कुछ नहीं केवल
मा० न्यायालय की शरण में जाने की कह रहा है चाहे आदेश न पढ़ना आता हो पर
जाएगा ज़रूर | 😁😁😁😁
आदेश कौन सी भर्ती पर है और चल दिया पूरा यूपी और नाना प्रकार से लोग लग गए हैं कि फ़लाना होना है धिमाका होना है |
सत्ता की मंशा क्या है नहीं पता लेकिन आप लोग अध्यापक हैं कम
से कम चिंतन मनन करके तो क़दम बढ़ाए या बस जो किसी ने समझा दिया वही सही है
?
सोचिए ज़रा क्या कर रहे हैं आप और हम जब हमें किसी ने कुछ कहा
ही नहीं तो हम चंद स्वार्थी लोगों के कहने पर फ़िज़ूल में ईंट मारने लगें ?
बीटीसी बीएड सब चल दिए कोर्ट जबकि सर्वप्रथम सत्ता से बातचीत
और दबाव बनाना चाहिए विशेष अनुज्ञा याचिका दाख़िल करने के लिए और सोचिए
जबतक सरकार आपके पक्ष में वहाँ नहीं है तो क्या करेंगे आप ?
एक कहावत है - “आ बैल मुझे मार” यही यथार्थ आप सिद्ध कर रहे
हैं क्या आपको अभी तक किसी ने इस मसले से जोड़कर कुछ कहा या सूचना दी या
अन्य कोई भी ऐसी गतिविधि आपके साथ हुई जो न होनी चाहिए ? हाँ इस चीज़ का भय
है कि अगर decision rely हुआ तो क्या होगा और उसी भय को लेकर बच्चा-बच्चा
मा० सर्वोच्च न्यायालय कूच करने को तैयार है जबकि दबाव सर्वप्रथम सत्ता पर
होना चाहिए कि आप हमारी बात रखें उसके बाद सबकुछ देखा जाएगा |
आप लोगों से अधिक बार इलाहाबाद से दिल्ली तक न्यायालयों में
भ्रमण किया हूँ लेकिन affected होने के बावजूद भयभीत नहीं हूँ Btc हो या
BEd देखा जा रहा है मंच सज गए हैं और सबसे बड़ी बात ऐसे लोगों के द्वारा जो
इससे affected हैं भी नहीं जबकि आप सोचिए कि जो इससे सम्बंधित है ही नहीं
वो आपके लिए पैरवी करेगा क्या ?
कम शब्दों में ये ही कहूँगा और ध्यान से पढ़िए :-
पहले सरकार पर दबाव बनाएँ कि slp दाख़िल करे जिसके लिए मैं
अपने संगठन PSPSA से बात कर चुका हूँ ज्ञापन प्रांतीय अध्यक्ष जी,
महामंत्री जी एवं समस्त साथियों द्वारा दिया जाएगा शिक्षक हित को देखते हुए
आवश्यक —> किसी को भी docs एवं पैसे न दें जबतक सरकार की मंशा साफ़ न हो
अगर सत्ता affected अध्यापकों (चाहे किसी वर्ग का हो या संगठन
का हो) के लिए कार्य नहीं करना चाहती है तो व्यापक स्तर पर आंदोलन हो और
अधिकारियों की ख़ामी दिखाकर सत्ता को SLP डालने के लिए मजबूर किया जाए
जल्दबाज़ी किसी भी कार्य के लिए न करें और अगर गणित/विज्ञान
से अलग किसी भी भर्ती के अध्यापक के लिए मुसीबत कोई भी अधिकारी कर रहे हैं
तो सम्पर्क करें 9927035996
एक आंदोलन शिक्षक हित में हो जो इस विवाद से प्रभावित हो उसको
लेकर कि सरकार हमारी बात को लेकर गम्भीर क्यों नहीं है जिसको decide
ज्ञापन के पश्चात किया जाएगा, दिखाना पड़ता है न अभी हम ज़िंदा हैं
ज़िला स्तर से लेकर मंडल स्तर तक एकजुटता कैसे भी उसके लिए मीटिंग हो ज्ञापन हो आदि
एक बात अति-आवश्यक —> SM को सबसे अधिक क्या चाहिए मेरी
(हिमांशु राणा) नौकरी और अकेले जानी नहीं है और जानी तो है ही नहीं legally
कह रहा हूँ पर सजग हुआ हूँ क्योंकि यूपी में case बिगाड़ने वाले बहुत हैं
और मैं face कर चुका हूँ ये सब |
अंत में ये ही कहूँगा धीरज रखें, सजग रहें अगर कुछ ग़लत हुआ हो यानी किसी को धन दिया हो आदि तो थोड़ा देखभाल ले कि वो है क्या ?
Case उत्साहित होकर लड़े जाते तो अखिलेश भैया के दामाद कभी
बाहर न करा पाता मैं | अगर 2010-11 batch के साथ कुछ हुआ तो आपसे पहले मैं
हूँ फिर अन्य चाहे Btc हो या BEd ।
अगली पोस्ट का इंतज़ार करें जल्द ही आपके बीच उपस्थित होऊँगा |
हर हर महादेव 🚩🚩🚩🚩🚩
धन्यवाद
#राणा 😎
नोट :- जल्दबाज़ी में कोई काम न करें इससे अधिक कुछ नहीं कहना
है कि मेरी आपकी जीविका का प्रश्न है और अनुभव मुझे है या आपको एक बार
शोध अवश्य करें
0 Comments