इलाहाबाद : यूपी पीएससी ने परीक्षा के ऐन मौके पर एक और बदलाव किया है।
बीते 23 जुलाई को परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार ने वेबसाइट पर जारी
विज्ञप्ति में कहा था कि वही अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हों, जो 15
मार्च
2018 तक घोषित अर्हता को पूरी करते हैं। अब इस तारीख को बढ़ाकर 16 अप्रैल
2018 कर दिया गया है। यानी 16 अप्रैल तक संशोधित अर्हता वाले अभ्यर्थी भी
परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
भर्ती के पद - 10768
कुल आवेदन - 7.63 लाख
परीक्षा वाले जिले - 39
परीक्षा केंद्र बने : 1760
0 Comments