TGT ART: 2009 टीजीटी कला में 58 अभ्यर्थियों का चयन, चयनित अभ्यर्थियों का संशोधित पैनल वेबसाइट पर अपलोड 3:36 AM TGT-PGT

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने प्रशिक्षित स्नातक यानी टीजीटी कला 2009 की चयन सूची में 58 नए अभ्यर्थियों को जगह दी है। चयन लिखित परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनमरूल्यांकन व साक्षात्कार के बाद हुआ है।
चयनित अभ्यर्थियों का संशोधित पैनल वेबसाइट पर अपलोड किया है, वहीं शेष पैनल पूर्ववत रखा गया है। चयन बोर्ड ने वर्ष 2009 में अभ्यर्थियों का चयन किया था। टीजीटी कला के अभ्यर्थियों ने कुछ सवालों को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने ओम प्रकाश यादव, श्याम बहादुर, अजय कुमार सिंह व रामविलास बनाम उप्र शासन व अन्य में पारित आदेश में 23 फरवरी 2018 को उत्तर पुस्तिका का दोबारा मूल्यांकन कराकर परिणाम जारी करने का आदेश दिया था। चयन बोर्ड के सचिव की ओर से जारी टीजीटी कला का संशोधित पैनल जारी हुआ है। बालक वर्ग में सामान्य वर्ग के 18, पिछड़ी जाति के 25 व अनुसूचित जाति के 10 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

UPTET news