इलाहाबाद : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 की तैयारियों के संबंध
में यूपी पीएससी (उप्र लोकसेवा आयोग) ने पर्यवेक्षकों और परीक्षा केंद्र
वाले जिलों के नोडल अधिकारियों को दोबारा कड़े निर्देश जारी किया है।
परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की सघन तलाशी, सीसीटीवी कैमरे सक्रिय
रखने, ट्रेजरी से प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्र तक ले जाने और वीडियोग्राफी तक
की प्रक्रिया के दौरान सतर्क रहने के लिए कहा गया है। शुक्रवार को यूपी
पीएससी में सभी जिलों से संपर्क कर तैयारियों की समीक्षा की गई।
प्रदेश के 39 जिलों में परीक्षा भले ही यूपी पीएससी करा रहा हो लेकिन, इसकी
निगरानी सीधे प्रदेश शासन से भी हो रही है। शुक्रवार को तैयारी को अंतिम
रूप देते हुए नोडल अधिकारियों व पर्यवेक्षकों को एक बार फिर अवगत करा दिया
गया, जबकि यूपी पीएससी से परीक्षा के लिए लगाए गए पर्यवेक्षक संबंधित जिलों
में भेज दिए गए हैं। सचिव जगदीश का कहना है कि परीक्षा समय पर होगी।
शांतिपूर्ण और शुचितापूर्ण परीक्षा को निर्देश दिए गए हैं।
0 Comments