बड़ी खबर: 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती अगस्त में शुरू करने के आदेश

लखनऊः शिक्षकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रभात कुमार ने 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती अगस्त में शुरू करने के आदेश दिए हैं।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि लिखित परीक्षा का परिणाम अगस्त के पहले सप्ताह में निकाला जाए और इसके बाद भर्ती प्रकिया शुरू की जाए।

बता दें कि कार्यभार संभालने के तीसरे दिन ही वह विभागीय समीक्षा बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस बैठक में उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री की प्राथमिकता पर है। साथ ही उन्होंने अगस्त में 68500 शिक्षकों की भर्ती का भी ऐलान किया। उन्होंने 12460 शिक्षक भर्ती में आ रही दिक्कतों और कोर्ट में चल रहे मामले की भी विस्तृत जानकारी ली।