शिक्षकों को भी मिलेगी मनचाहे स्कूल में तैनाती

अंतरजनपदीय तबादले में जिले में तैनाती पाने वाले 121 अध्यापकों को भी मनचाहा स्कूल मिल सकेगा। विभाग ने पारदर्शिता बरतने के लिए पहली बार महिलाओं के बाद पुुुरुषों से विकल्प पत्र लेने की छूट देने का फैसला लिया है।

बेसिक शिक्षा विभाग में दलालों का खेल बंद करने के लिए बीएसए ने नई पहल की है। बंद और एकल स्कूलों की जारी सूची में अभी तक शिक्षिकाओं से ही विकल्प लिया जाता था। इस वर्ष अध्यापकों से भी विकल्प पत्र मांगे गए हैं। बीएसए ने बताया कि 10 जुलाई को शिक्षकों से विकल्प लिए जाएंगे। विभाग के पास उपलब्ध स्कूलों की सूची में पसंदीदा स्कूल का चयन करने की छूट होगी। अध्यापकों के सामने प्राथमिकता पर स्कूलों का चयन करने की छूट होगी। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई तक शिक्षक और शिक्षिकाओं की तैनाती स्कूलों में कर दी जाएगी।