Breaking Posts

Top Post Ad

जल्द ही शुरू होगी नवीन 68500 नवीन भर्ती: डॉ प्रभात कुमार ने ट्वीट कर परीक्षा में असफल शिक्षामित्रों को अगली परीक्षा की तैयारी हेतु की हौसलाअफजाई

जल्द ही शुरू होगी नवीन 68500 नवीन भर्ती
✍ डॉ प्रभात कुमार ने गतिमान 68500 की समीक्षा करते हुए जारी परीक्षाफल में शामिल हुए 34 हजार 311 "शिक्षामित्रों" में से पास "7 हजार 224" पास शिक्षामित्रों को बधाई दिया एवम अन्य असफल का हौसला बढ़ाते
हुए उन्हें सलाह दी आप में क्षमता है हम जल्द नए 68500 के साथ आ रहे है आप परीक्षा की तैयारी करिये आप में क्षमता है--डॉ प्रभात कुमार

विदित हो परीक्षा नियामक अब पूर्ण रूपेण से अगली भर्ती के लिए प्रतिबद्ध है ऐसे में सचिव ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। डॉ प्रभात कुमार की बातों पर गौर किया जाये तो प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। हालाकि की अभी 30%--33% पे पेच फॅसा हुआ है।
सरकार की उसमे रूचि न् दिखाना बहुत ही दुखदायी है 30%-33% वालो के लिए। लेकिन जिस तरह से डॉ प्रभात ने ट्वीट कर के शिक्षामित्रों को आगमी भर्ती के लिए तैयारी करने के लिए सुझाव दिया इस बात से 30%--33% को कही राहत मिलती नज़र नहीं आ रही और न् सरकार 30%-33% के समर्थन में नज़र आ रही है।
RTE ACT का हवाला दे के जल्द नवीन भर्ती का विज्ञापन आने की प्रबल संभावना है। सोमवार तक गतिमान 68500 पदों के सापेक्ष पास हुए 41556 के नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी हो सकता है।

आधिकारिक सुचना के लिए इंतेजार करे।
सारे तथ्य एवम आंकड़े सही है।

No comments:

Post a Comment

Facebook