Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी परीक्षार्थियों का भरोसा हासिल करने में यूपीपीएससी रही नाकाम

इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग यानि यूपी पीएससी लगातार दूसरी बार परीक्षार्थियों का भरोसा हासिल करने में नाकाम साबित हुआ है।
जून माह में पीसीएस मेंस 2017 में करीब तीन हजार परीक्षार्थियों ने किनारा किया, जबकि इस परीक्षा में मुश्किल से ही अभ्यर्थी इम्तिहान छोड़ते हैं। यूपी पीएससी ने उससे सबक नहीं लिया और अगले ही माह एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का केंद्र सुदूर जिलों में भेजा। इससे आधे परीक्षार्थियों ने बॉय-बॉय कर लिया। राजकीय माध्यमिक कालेज में सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक) बनने को आवेदन करने के बाद गणित, विज्ञान व कामर्स जैसे अहम विषयों का इम्तिहान देने से अभ्यर्थियों का किनारा करना चौंकाने वाला है। यह तब है जब अनुभवी अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया था।

No comments:

Post a Comment

Facebook