Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शासन के निर्देश पर इको गार्डेन लखनऊ के प्रशासन द्वारा- शिक्षामित्रों को जबरदस्ती तरीके से धरना दे रहे शिक्षामित्रो को हटाने की गयी कार्यवाही

*यूपी के मुख्य मंत्री जी के आज्ञा से ,उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर- इको गार्डेन लखनऊ के प्रशासन द्वारा- जबर जस्ती तरीके से धरना दे रहे शिक्षा मित्रो को हटाने की कार्यवाही कराना सरकार की बर्बरता पूर्वक
कायराना हरकत को उजागर करता है। वहां से शिक्षा मित्रों को बल पूर्वक हटाने का प्रयास व परमीशन को खारिज कराने का शासन के घिनोने हरकत का जबाब प्रदेश के हर शिक्षा मित्र समय आने पर सुध समेत जरूर  वापस करेंगे। वक़्त का इंतजार करे, हर अपमान का जबाब जरूर दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts