इलाहाबाद : पीसीएस (सामान्य चयन/दिव्यांगजन-बैकलॉग/विशेष चयन) परीक्षा
2018 तथा एसीएफ (सहायक वन संरक्षक) और आरएफओ (क्षेत्रीय वन अधिकारी) सेवा
2018 की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए दो दिन ही शेष रह
गए हैं।
दो अगस्त के बाद रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा तथा ऑनलाइन चालान भी
जमा नहीं होगा। उप्र लोकसेवा आयोग यानी यूपी पीएससी ने ऑनलाइन आवेदन की
पूर्व निर्धारित तारीखें यथावत रखी हैं। दो अगस्त तक रजिस्ट्रेशन तथा
ऑनलाइन चालान भरने वाले ही छह अगस्त तक आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। यूपी
पीएससी ने पीसीएस और वन विभाग में एसीएफ/आरएफओ सेवा परीक्षा 2018 के लिए छह
जुलाई से आवेदन लेना शुरू किया था। यूपीएससी के पैटर्न को लागू करते हुए
यूपी पीएससी इस परीक्षा को कई नए बदलाव के साथ कराने जा रहा है। 19 अगस्त
को प्रारंभिक परीक्षा होनी है। इसके लिए परीक्षा केंद्र का निर्धारण भी
किया जाने लगा है। 917 पदों पर चयन के लिए हो रही इस परीक्षा के लिए तीन
लाख से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं। इसमें शामिल होने के लिए दो दिन ही बचे
हैं। यूपी पीएससी के सचिव जगदीश ने कहा है कि परीक्षा के सभी कार्यक्रम
यथावत हैं इसलिए दो अगस्त के बाद रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा।
0 Comments