मानक तय, डिबार केंद्र तय कर रहा है यूपी बोर्ड, 300 परीक्षार्थियों से कम क्षमता वाले विद्यालय नहीं बनेंगे केंद्र
प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2019 के परीक्षा केंद्र
निर्धारण के मानक तय हो चुके हैं। अब उसी के अनुरूप केंद्रों का चयन होना
है।
बोर्ड मुख्यालय इस वर्ष केंद्र न बनने वाले कालेजों की सूची को अंतिम
रूप देने में जुटा है, क्योंकि इसके बाद ही प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी। इसमें
करीब 450 कालेज सूचीबद्ध हो रहे हैं, संकेत हैं कि लिस्ट अगले सप्ताह जारी
होगी।
0 تعليقات