Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

PRAYAGRAJ: जिले के 35 केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, लिखित परीक्षा 25 व 26 OCT को

प्रयागराज : सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए जिले में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां लगभग 25 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। लिखित परीक्षा 25 अक्टूबर को दूसरी पाली में और 26 अक्टूबर को दोनों पालियों में होगी।
पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी। 1पुलिस लाइंस सभागार में सोमवार को पुलिस अधिकारियों व टाटा कंसल्टेंसी के अफसरों की बैठक हुई। इसमें परीक्षा की तैयारियों और सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई। परीक्षा के नोडल अफसर एसपी क्राइम मनोज कुमार अवस्थी और डिप्टी नोडल अफसर एसपी प्रोटोकॉल राकेश सिंह को बनाया गया है। उन्होंने आब्जर्वर और केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक निर्देश दिए। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा केंद्र को सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर पर सीओ, एसडीएम और थाना प्रभारी की ड्यूटी रहेगी। परीक्षा केंद्र के बाहर और भीतर भी नकलविहीन परीक्षा के लिए इंतजाम किया गया है। पिछली बार की तरह अभ्यर्थियों को बस व ट्रेन में परेशानी न हो, इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकरियों को पत्र लिखा गया है। 1परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। कुछ माह पहले भी उप्र प्रदेश पुलिस, पीएसी आरक्षी की लिखित परीक्षा हुई थी। धूमनगंज थाना क्षेत्र स्थित एक केंद्र पर गलत पेपर बंट जाने से परीक्षा रद्द हो गई थी, उस मामले में एफआइआर भी हुई है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts