4 हजार उर्दू शिक्षक भर्ती और 32 हजार शारीरिक शिक्षकों की भर्ती हाई
कोर्ट के सिंगल और डबल डेंच के ऑर्डर के बाद भी रद्द कर दी गयी। शिक्षा
मित्रों, अनुदेशकों और बीएड टेट 2011 का अभी तक कोई समाधान
नहीं निकल पाया
जबकि इन सब के समाधान के लिए डॉ0 दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में एक हाई पावर
कमेटी बनीं है, यह कमेटी 45 दिन में फैसला देने वाली थी और आज 4 महीने हो
गए लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं आया।68 हजार सहायक अध्यापक में भी 27 हजार
पद इसलिए नहीं भर पाये की योग्य अभ्यर्थी ही नहीं मिले सरकार को। इसके बाद
97 हजार पद पुनः निकालने की घोषणा हुई लेकिन अभी बिना विज्ञापन आये ही ये
पद 97 हजार से 68 हजार हो गए। अब तो लगता है कि इस भर्ती को भी सरकार पूरा
करते करते 40 हजार कर देगी। *तीन तीन मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं जो
शिक्षा विभाग की इतनी समस्याओं के बाद भी मूकदर्शक बने बैठे हैं, न कुछ बोल
रहे हैं और न ही कोई समाधान कर रहे हैं।*
*समस्याएं*
*1-* बीएड टेट 2011 का समाधान
*2-* 2016 दारोगा भर्ती की नियुक्ति
*3-* शिक्षामित्रों का स्थायी समाधान
*4-* अनुदेशकों का 17 हजार
*5-* प्रेरक का पद समाप्त करना
*6-*12 हजार सहायक अध्यापकों का पूरा पद नहीं भरना
*7-* 16 हजार सहायक अध्यापकों का पूरा पद नहीं भरना
*8-* 4 हजार उर्दू शिक्षकों का पद समाप्त करना
*9-* 32 हजार शारीरिक शिक्षकों का पद समाप्त करना
*10-* 29 हजार विज्ञान गणित का पूरा पद न भरना
*11-* 68 हजार सहायक अध्यापकों का पूरा पद नहीं भरना
*12-* बीटीसी सहित कई परीक्षा का पेपर लीक होना
*13-* एल टी ग्रेड की परीक्षा के बाद भी रिजेल्ट न देना जबकि बहुत समय हो गया
*14-* सातवें वेतन का एरियर न देना
*15-* OPS पर कोई विचार न करना
*16-* 68 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में कम अंक वालों को अपना जिला और
ज्यादा अंक वालों को दूसरा जिला देना और ऊपर से शपथ पत्र लेना की ट्रांसफर
नहीं होगा
*17-* कस्तूरबा और आश्रम पद्धति के शिक्षकों की समस्यायों का अब तक समाधान नहीं
*18-* वित्त विहीन शिक्षकों को आश्वाशन के बाद भी कोई समाधान नहीं
*19-* बेसिक शिक्षा में ट्रांसफर के नाम पर सिर्फ दिखावा
*20-* आगामी 18 नवम्बर को तीन-तीन परीक्षा(टेट,VDO एवं Assistant
Professor) की परीक्षा कराना। आखिर जो अभ्यर्थी सभी में फ़ार्म भरा है वो
कैसे पढाई करेगा और कैसे परीक्षा देगा?
*21-* पावर कॉर्पोरेशन की जेई भर्ती में फिर धांधली के आरोप, 155 अंक वाले फेल और 132 वाले पास..
_ये तो कुछ समस्याएं ऐसी हैं जो उँगलियों पर गिनी जा सकती है, इस तरह की 50
समस्याएं और भी मैं गिना सकता हूँ जो समाधान की राह देख रही हैं_
*_शिक्षा से ही राष्ट्र का निर्माण होता है इसलिए माननीय मुख्यमंत्री जी आप इन समस्यायों का स्वयं संज्ञान लेकर समाधान करें_*
~एक आम अभ्यर्थी की कलम से
0 تعليقات