VDO EXAM DATES: ग्राम पंचायत अधिकारी की परीक्षा 22-23 दिसंबर को
लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपनी दो मुख्य परीक्षाओं की
तारीखें घोषित कर दी हैं।
ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी समाज
कल्याण व समाज कल्याण पर्यवेक्षक परीक्षा और विधान भवन रक्षक व वन रक्षक
परीक्षा दिसंबर में होगी। 1 आयोग के सचिव डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया के
अनुसार ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण व समाज
कल्याण पर्यवेक्षक की परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को होगी। यह परीक्षा दो
पालियों में होगी। इसमें 1953 पद विज्ञापित हैं। विधान भवन रक्षक व वन
रक्षक के करीब 600 पदों के लिए परीक्षा दो दिसंबर को होगी। यह परीक्षा भी
दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली 10 से 12 बजे और दूसरी पाली में तीन
से पांच बजे तक होगी। भाजपा शासन के बाद इन भर्तियों के विज्ञापन जारी किए
गए थे।
0 تعليقات