शिक्षक भर्ती परीक्षा मामले में ब्लैकलिस्ट की गई एजेंसी का रुकेगा भुगतान, 53 उत्तीर्ण अभ्यर्थी स्क्रूटनी में पाए गए फेल

लखनऊ : 68,500 शिक्षक भर्ती की परीक्षा कराने के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने मैनेजमेंट कंट्रोल सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड नामक जिस निजी एजेंसी की सेवाएं ली थीं, मुख्यमंत्री ने उसे भी ब्लैकलिस्ट करने का निर्देश दिया है। इस एजेंसी का पता 29, विधानसभा मार्ग, लखनऊ है।
मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को सभी विभागों को यह सूचना देने का निर्देश दिया है कि वे इस एजेंसी से कोई काम न लें। यदि किसी विभाग को इस एजेंसी को कोई भुगतान करना बाकी है तो वह न करे। परीक्षा कार्य को लेकर यदि भविष्य में एजेंसी के खिलाफ कोई अनियमितता उजागर होती है तो सरकार उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर सकती है।
53 उत्तीर्ण अभ्यर्थी स्क्रूटनी में पाए गए फेल : अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. प्रभात कुमार के मुताबिक, स्क्रूटनी में 53 अभ्यर्थी ऐसे पाए गए हैं जो उत्तीर्ण घोषित होने पर नियुक्ति पत्र पा चुके हैं लेकिन, स्क्रूटनी के आधार पर वे फेल हो रहे हैं। ऐसे अभ्यर्थियों की कॉपियों का पुनमरूल्यांकन कराया जाएगा। यदि पुनमरूल्यांकन में भी वे अनुत्तीर्ण होते हैं, तो उन्हें नौकरी से बेदखल किया जाएगा। वहीं 51 अभ्यर्थी ऐसे पाए गए जो पहले अनुत्तीर्ण थे लेकिन, नंबरों के मिलान के बाद अब उत्तीर्ण हो रहे हैं। ऐसे अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराकर उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे।