शिक्षक भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा में गड़बड़ियों की जांच के लिए
प्रमुख सचिव चीनी एवं गन्ना विकास संजय आर.भूसरेड्डी की अध्यक्षता में गठित
समिति को मूल्यांकन में विसंगतियां भी मिली हैं।
समिति को परीक्षा से
संबंधित कुल 285 शिकायतें मिली थीं। इनमें से 17 शिकायतों का परीक्षा की
गड़बड़ियों से सीधा मतलब नहीं था। 110 मामलों में शिकायतें निराधार पाई
गईं। अभ्यर्थियों की जो 158 शिकायतें को सही मिली हैं, उनमें से 40 में
अभ्यर्थियों ने सही उत्तर देने पर भी मूल्यांकन में अंक नहीं दिए जाने की
बात कही है। वहीं 60 मामले कटिंग और ओवरराइटिंग के थे जिन पर अभ्यर्थियों
को अंक नहीं दिए गए लेकिन, ऐसे ही पांच प्रकरणों में अभ्यर्थियों को अंक दे
दिए गए। शेष अभ्यर्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं का पूनमरूल्यांकन होगा।
0 Comments