सर्वर फेल, भटक रहे यूपीटीईटी के आवेदक

श्रावस्ती: शिक्षक बनने का सपना संजोए बीएड, बीटीसी व शिक्षामित्र अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा का फार्म भरने के लिए दर-दर भटकने को विवश हैं। सर्वर फेल होने से अभ्यर्थी देर रात तक कंप्यूटर दुकान पर बैठे रहते हैं। आलम यह है कि जद्दोजहद के बाद पंजीकरण हो पा रहा है तो फीस जमा करने में लाले लग जा रहे हैं।
पूरा दिन फार्म भरने में नष्ट करने के बाद भी आवेदन पूरा न होने पर अभ्यर्थी निराश होकर वापस लौटने को विवश हैं।

शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि चार अक्टूबर से बढ़ा कर सात अक्टूबर कर दी गई है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए सर्वर में भी कुछ सुधार हुआ, लेकिन अब फीस जमा कर पाना मुश्किल बना हुआ है। भिनगा नगर में टीईटी का फार्म भरने आए सौरभ यादव ने बताया कि सुबह चाय पीकर घर से निकलते हैं और सीधे रात का भोजन नसीब होता है। देशराज ने बताया कि चार दिनों से रोज आ रहा हूं। किसी तरह से रजिस्ट्रेशन हो पाया है। फीस जमा न हो पाने से परेशान हैं। सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि कई आवेदन ऐसे हुए हैं, जिसमें पैसा खाते से कट गया है और फीस जमा भी नहीं हुई है। गौरी गुप्ता कहती हैं कि एक फार्म भरने में इतनी मशक्कत करनी पड़ेगी यह कभी सोचा भी नहीं था।