Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हालातः शिक्षकों के 16 हजार पद खाली, बोर्ड विषय निर्धारण में फंसा

उत्तर प्रदेश के 4531 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों व प्रधानाचार्यों की नियुक्ति प्रक्रिया नई सरकार बनने के डेढ़ साल बाद भी शुरू नहीं हो सकी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अप्रैल में पुनर्गठन के बाद युवाओं को उम्मीद थी की नियुक्ति प्रक्रिया पटरी पर आएगी।
लेकिन वर्तमान में स्थिति यह है कि एक ओर इन स्कूलों में 16 हजार से अधिक पद खाली हैं और चयन बोर्ड विषय निर्धारण में ही फंसा है।
चयन बोर्ड ने 2016 में सहायक अध्यापक (टीजीटी) के 7950 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 1344 कुल 9294 पदों के लिए आवेदन लिए थे। टीजीटी-पीजीटी 2016 के लिए 10,71,382 प्रतियोगियों ने फार्म भरा था। जिनमें प्रशिक्षित स्नातक के 7950 पदों के लिए 6,55,304 और प्रवक्ता के 1344 पदों पर 4,16,078 आवेदक थे। लेकिन दो साल से अधिक का समय बीतने के बावजूद अब तक लिखित परीक्षा नहीं हो सकी है।
चयन बोर्ड ने 27 से 29 सितंबर तक लिखित परीक्षा की तारीख प्रस्तावित की थी लेकिन इस बीच जुलाई में टीजीटी-पीजीटी 2016 के आठ विषयों की भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी गई। हाईस्कूल स्तर पर जीव विज्ञान, काष्ठ शिल्प, पुस्तक कला, टंकण और आशुलिपि टंकण जबकि इंटरमीडिएट में वनस्पति विज्ञान विषय समाप्त कर दिए गए। हाईस्कूल तथा इंटर स्तर पर संगीत की भर्ती भी यह कहते हुए निरस्त कर दी गई की इस नाम का कोई विषय निर्धारित ही नहीं है।
सात महीने में सिर्फ 1161 पदों पर चयन
अप्रैल में चयन बोर्ड के पुर्नगठन के बाद से अब तक हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर 1161 पदों पर ही चयन की कार्रवाई हो सकी है। प्रवक्ता के 288 और प्रशिक्षित स्नातक के 873 पदों पर चयन किया जा सका है। टीजीटी-पीजीटी 2011 के कई विषयों के साक्षात्कार पूरे होने के बावजूद तैनाती नहीं की गई है।

लंबे समय से ठप है प्रधानाचार्यों की भर्ती
सहायता प्राप्त स्कूलों में प्रधानाचार्यों की भर्ती भी लंबे समय से ठप पड़ी है। वर्तमान में 900 से अधिक खाली पदों की सूचना चयन बोर्ड को मिल चुकी है लेकिन पुराने विज्ञापन ही फाइनल नहीं होने के कारण नई भर्ती शुरू नहीं हो रही।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts