उत्तर प्रदेश के 4531 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों व
प्रधानाचार्यों की नियुक्ति प्रक्रिया नई सरकार बनने के डेढ़ साल बाद भी
शुरू नहीं हो सकी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के
अप्रैल में पुनर्गठन के बाद युवाओं को उम्मीद थी की नियुक्ति प्रक्रिया
पटरी पर आएगी।
चयन बोर्ड ने 2016 में सहायक अध्यापक (टीजीटी) के 7950 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 1344 कुल 9294 पदों के लिए आवेदन लिए थे। टीजीटी-पीजीटी 2016 के लिए 10,71,382 प्रतियोगियों ने फार्म भरा था। जिनमें प्रशिक्षित स्नातक के 7950 पदों के लिए 6,55,304 और प्रवक्ता के 1344 पदों पर 4,16,078 आवेदक थे। लेकिन दो साल से अधिक का समय बीतने के बावजूद अब तक लिखित परीक्षा नहीं हो सकी है।
चयन बोर्ड ने 27 से 29 सितंबर तक लिखित परीक्षा की तारीख प्रस्तावित की थी लेकिन इस बीच जुलाई में टीजीटी-पीजीटी 2016 के आठ विषयों की भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी गई। हाईस्कूल स्तर पर जीव विज्ञान, काष्ठ शिल्प, पुस्तक कला, टंकण और आशुलिपि टंकण जबकि इंटरमीडिएट में वनस्पति विज्ञान विषय समाप्त कर दिए गए। हाईस्कूल तथा इंटर स्तर पर संगीत की भर्ती भी यह कहते हुए निरस्त कर दी गई की इस नाम का कोई विषय निर्धारित ही नहीं है।
सात महीने में सिर्फ 1161 पदों पर चयन
अप्रैल में चयन बोर्ड के पुर्नगठन के बाद से अब तक हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर 1161 पदों पर ही चयन की कार्रवाई हो सकी है। प्रवक्ता के 288 और प्रशिक्षित स्नातक के 873 पदों पर चयन किया जा सका है। टीजीटी-पीजीटी 2011 के कई विषयों के साक्षात्कार पूरे होने के बावजूद तैनाती नहीं की गई है।
लंबे समय से ठप है प्रधानाचार्यों की भर्ती
सहायता प्राप्त स्कूलों में प्रधानाचार्यों की भर्ती भी लंबे समय से ठप पड़ी है। वर्तमान में 900 से अधिक खाली पदों की सूचना चयन बोर्ड को मिल चुकी है लेकिन पुराने विज्ञापन ही फाइनल नहीं होने के कारण नई भर्ती शुरू नहीं हो रही।
- शिक्षामित्रों ने सुप्रीमकोर्ट में दी सुधारात्मक याचिका, आखिरी कानूनी विकल्प का लिया सहारा: पढें यह है पूरा मामला
- उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती: चयन प्रक्रिया से बाहर होंगे 67000 अभ्यर्थी
- शिक्षामित्रों के भविष्य पर निर्णय होगा, अति शीघ्र: मिल सकते हैं यह संभावित लाभ
- UPTET 2018 के आयोजन हेतु संशोधित परीक्षा कार्यक्रम (समय सारिणी) का अनुमोदन सम्बन्धी आदेश जारी
- टीईटी इनवैलिड मामले में आज की सुप्रीम कोर्ट अपडेट
- बीएड टेट 2011 की फीकी रहेगी दीपावाली, शिक्षामित्रों की हो सकती बल्ले-बल्ले !: कमेटी रिर्पोट का इन्तजार कर रहे अचयनितो के लिए कुछ भी नही
- Updates : सुप्रीमकोर्ट में टीईटी (TET) वैधता मामले में अंतिम सुनवाई Updates
- यूपी के शिक्षामित्रों की मांगों पर काम कर रही सरकार डॉक्टर शर्मा से मिला शिक्षामित्रों का प्रतिनिधिमंडल, मिला आश्वासन
चयन बोर्ड ने 2016 में सहायक अध्यापक (टीजीटी) के 7950 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 1344 कुल 9294 पदों के लिए आवेदन लिए थे। टीजीटी-पीजीटी 2016 के लिए 10,71,382 प्रतियोगियों ने फार्म भरा था। जिनमें प्रशिक्षित स्नातक के 7950 पदों के लिए 6,55,304 और प्रवक्ता के 1344 पदों पर 4,16,078 आवेदक थे। लेकिन दो साल से अधिक का समय बीतने के बावजूद अब तक लिखित परीक्षा नहीं हो सकी है।
चयन बोर्ड ने 27 से 29 सितंबर तक लिखित परीक्षा की तारीख प्रस्तावित की थी लेकिन इस बीच जुलाई में टीजीटी-पीजीटी 2016 के आठ विषयों की भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी गई। हाईस्कूल स्तर पर जीव विज्ञान, काष्ठ शिल्प, पुस्तक कला, टंकण और आशुलिपि टंकण जबकि इंटरमीडिएट में वनस्पति विज्ञान विषय समाप्त कर दिए गए। हाईस्कूल तथा इंटर स्तर पर संगीत की भर्ती भी यह कहते हुए निरस्त कर दी गई की इस नाम का कोई विषय निर्धारित ही नहीं है।
सात महीने में सिर्फ 1161 पदों पर चयन
अप्रैल में चयन बोर्ड के पुर्नगठन के बाद से अब तक हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर 1161 पदों पर ही चयन की कार्रवाई हो सकी है। प्रवक्ता के 288 और प्रशिक्षित स्नातक के 873 पदों पर चयन किया जा सका है। टीजीटी-पीजीटी 2011 के कई विषयों के साक्षात्कार पूरे होने के बावजूद तैनाती नहीं की गई है।
लंबे समय से ठप है प्रधानाचार्यों की भर्ती
सहायता प्राप्त स्कूलों में प्रधानाचार्यों की भर्ती भी लंबे समय से ठप पड़ी है। वर्तमान में 900 से अधिक खाली पदों की सूचना चयन बोर्ड को मिल चुकी है लेकिन पुराने विज्ञापन ही फाइनल नहीं होने के कारण नई भर्ती शुरू नहीं हो रही।
- 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में गड़बड़ी पर निलंबित हो चुकी हैं सचिव
- 68500 शिक्षक भर्ती: पुनर्मूल्यांकन को मात्र 30 हजार अभ्यर्थी आगे आए, दोबारा मूल्यांकन पर विश्वास नहीं कर रहे अभ्यर्थी
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नौकरी की मांग लेकर मिलने पहुंचे BPED डिग्री धारक, पुलिस ने खदेड़ा
- Old Penshan: धरने को लेकर हिला प्रशासन, तत्काल मांगी समस्त विभागों के कार्यरत कर्मचारियों की संख्या, देखें बुलंदशहर DM का आदेश
- Old Penshan Strick: प्रस्तावित 25 26 27 अक्टूबर 2018 धरने की रूपरेखा
- 29334 गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती: 5 साल में पूरी नहीं हो सकी शिक्षकों की नियुक्ति
- शिक्षक भर्ती परीक्षा से पूर्व बदलनी होगी नियमावली: प्राथमिक स्तर पर बीएड शामिल करने पर छह माह के ट्रेनिंग का करना होगा प्रावधान
- टीईटी परीक्षा केंद्रों पर 22 को लगेगी मुहर
- यूपी की 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा का पुनर्मूल्यांकन टीईटी के बाद ही संभव
0 Comments