प्रयागराज: 3527 दिव्यांग चिह्न्ति, मिलेगी पेंशन: 20663 लाभार्थियों को मिल रही पेंशन, 125 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल देने की तैयारी

प्रयागराज: जिले के 3527 और दिव्यांगों को पेंशन दिलाने की तैयारी है। हाल ही में कराए गए सर्वे में इतने दिव्यांग और चिह्न्ति किए गए हैं। इन्हें पेंशन समेत अन्य सुविधाएं देने को विभागीय स्तर पर कार्रवाई चल रही है।
1जिला दिव्यांग और सशक्तिकरण विभाग से 24 सितंबर-2018 को दिव्यांगों से संबंधित तीन बिंदुओं पर जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी गई थी। विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जिले में कुल 20663 दिव्यांगों को हर महीने पांच सौ रुपये पेंशन मिल रही है। कुष्ठ रोग की वजह से दिव्यांग हुए 189 लोगों को ढाई हजार रुपये पेंशन दी जा रही है। जबकि 2534 दिव्यांगों को अब तक ट्राई साइकिल, ह्वील चेयर, कान के उपकरण, बैसाखी आदि उपकरण दिए जा चुके हैं। ब्लॉकवार 1500 और ट्राई साइकिल दिव्यांगों को वितरण के लिए हाल में विभाग की ओर से दी गई है। कोरांव में दो नवंबर को 150 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित भी की जानी है। वहीं, बैटरी चालित ट्राई साइकिल 125 दिव्यांगों को देने की तैयारी है। जल्द ही, इन्हें भी बैटरी चालित ट्राई साइकिल दी जाएगी।