Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा हुई सम्पन्न: जनवरी-फरवरी में होगा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन, चयनित पाएंगे छात्रवृत्ति

प्रयागराज : स्नातक की पढ़ाई तक छात्रवृत्ति पाने की लालसा में रविवार को सूबे के हजारों अभ्यर्थियों ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सभी जिलों में हुई परीक्षा में करीब 42 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि इसके लिए पंजीयन 43974 अभ्यर्थियों का था।
परीक्षा में कक्षा नौ तथा 11 में प्रवेशार्थी अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। नेत्रहीन अभ्यर्थियों को सामान्य से एक घंटे अधिक अवधि तक परीक्षा देने का अवसर दिया गया।1परीक्षा का आयोजन, परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय प्रयागराज उप्र ने सभी जिलों में बनाए गए 99 केंद्रों में किया। परीक्षा सामान्य अभ्यर्थियों के लिए सुबह नौ से 12 बजे तक और नेत्रहीन अभ्यर्थियों के लिए आठ से 12 बजे तक हुई। इसमें कक्षा आठ उत्तीर्ण कर नौ में प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों की राष्ट्रीय आय और प्रतिभा खोज परीक्षा तथा कक्षा 10 उत्तीर्ण कर 11 में प्रवेश पाने वालों के लिए राष्ट्रीय योग्यता और प्रतिभा खोज परीक्षा हुई। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा अभी राज्य स्तरीय हुई है। इसके बाद जनवरी-फरवरी में राष्ट्रीय स्तर पर इसका आयोजन होगा। उसमें चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को स्नातक की पढ़ाई तक छात्रवृत्ति मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts