लखनऊ: यूपीटीईटी परीक्षा नजदीक है। वहीं इस बार प्राथमिक व उच्च
प्राथमिक कक्षाओं के लिए परीक्षा अलग-अलग सेंटर पर होगी। इसको लेकर
अभ्यर्थी परेशान हैं। कारण, उन्हें समयगत दूसरे सेंटर पहुंचने में चुनौती
का सामना करना पड़ सकता है।1राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 18
नवंबर को है।
वहीं परीक्षा नियामक आयोग ने इस बार टीईटी के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र आवंटित कर दिए गए हैं। इसके तहत प्राथमिक कक्षा की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी को उच्च प्राथमिक कक्षा की परीक्षा के लिए दूसरे सेंटर जाना होगा। वहीं अभ्यर्थी एडमिट कार्ड में मिले सेंटर को देखकर परेशान हैं। उनके एक सेंटर से दूसरे की दूरी काफी पड़ रही है। अभी दस लाख से अधिक अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं। वहीं टीईटी के प्राथमिक स्तर के लिए 11 लाख 70 हजार 786 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वहीं उच्च प्राथमिक के लिए छह लाख 12 हजार 930 अभ्यर्थी हैं।
वहीं परीक्षा नियामक आयोग ने इस बार टीईटी के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र आवंटित कर दिए गए हैं। इसके तहत प्राथमिक कक्षा की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी को उच्च प्राथमिक कक्षा की परीक्षा के लिए दूसरे सेंटर जाना होगा। वहीं अभ्यर्थी एडमिट कार्ड में मिले सेंटर को देखकर परेशान हैं। उनके एक सेंटर से दूसरे की दूरी काफी पड़ रही है। अभी दस लाख से अधिक अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं। वहीं टीईटी के प्राथमिक स्तर के लिए 11 लाख 70 हजार 786 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वहीं उच्च प्राथमिक के लिए छह लाख 12 हजार 930 अभ्यर्थी हैं।
0 Comments