68,500 शिक्षक भर्ती में सत्यापन के उपरांत ही मिलेगा शिक्षकों को वेतन

प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग में 68,500 शिक्षक भर्ती में नौकरी पाने वालों को वेतन के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा। विभाग ने अभिलेखों का सत्यापन कराने के बाद ही वेतन भुगतान करने का फैसला लिया है।
फर्जीवाडे़ से बचने के लिए 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती में नौकरी पाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के सभी अभिलेखों का सत्यापन होने के बाद ही वेतन भुगतान होगा। बीएसए अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दिव्यांग शिक्षकों का परीक्षण मेडिकल बोर्ड करेगा। जबकि उनके अभिलेखों का सत्यापन विभाग कराएगा। बीते वर्षो में बेसिक शिक्षा विभाग से ऐेसे 42 मामले प्रकाश में आ चुके हैं, जिसमें फर्जी अभिलेखों के आधार पर नौकरी हासिल कर ली थी।