Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक विरोधी है प्रदेश सरकार: नीरज शेखर

नगरा(बलिया)। समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वाधान में मंगलवार को शहबान मेमोरियल मुस्लिम इंटर कालेज नगरा में समाजवादी शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया। शुभारंभ राज्य सभा सांसद नीरज शेखर एवं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मान सिंह यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
गोष्ठी में सांसद नीरज शेखर ने कहा कि प्रदेश की सरकार शिक्षक विरोधी है। खून पसीना बहाकर शिक्षण कार्य करने वाले वित्तविहीन शिक्षकों के साथ यह सरकार अन्याय कर रही है, जिसे समाजवादी पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मान सिंह यादव ने कहा कि सपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिक्षकों को जितना सम्मान दिया, उतना किसी ने नहीं दिया। उन्होंने वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाने, संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया। पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है, इसे अपमानित करने वाली सरकार बहुत दिनों तक सत्ता में नहीं रह सकती। सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने गोष्ठी को सँबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार रोजगार देने के नाम पर युवाओं के साथ छल कर रही है। इसका जवाब युवा वर्ग लोस चुनाव में देगा। संगठन के वाराणसी मंडल प्रभारी जनार्दन यादव समदर्शी ने वर्तमान सरकार से वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने की मांग करते हुए कहा कि सरकार मान्यता की धारा में परिवर्तित कर समान कार्य का समान वेतन लागू करे। गोष्ठी में जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान, पूर्व विधायक सनातन पांडेय, जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, आद्याशंकर यादव, एसपी सिंह पटेल, विनय प्रकाश अंचल आदि रहे। अध्यक्षता आनन्द यादव व संचालन देवेंद्र यादव ने किया।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts