कोर्ट अपडेट: शिक्षक भर्तियों से जुड़े आज 4 महत्वपूर्ण मुकदमों की होगी सुनवाई, देखें आज कौन-कौन से लगे हैं केस

जैसा कि आज दिनांक - 11 फरवरी को निम्न चार महत्वपूर्ण  मुकदमों की सुनवाई होगी, 69000 भर्ती मुकदमा से सम्बन्धित सभी पीड़ित अभ्यर्थी को लखनऊ खण्ड पीठ से न्याय मिलने की पूरी सम्भावना है-

👉टीईटी - 2017 का विवादास्पद प्रश्नों को लेकर, जिसका सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में, पुनः संशोधित परिणाम आना है, जिसमें कोर्ट ने कांउटर - रिज्वाइंडर पिछली सुनवाई में मांगा था, स्मरण हो कि उक्त टेट विवाद से पीड़ित हजारों की संख्या में शिक्षामित्रों ने शिक्षक भर्ती परीक्षा - 2019 में सम्मिलित हुये है*

 👉68,500 जिला आवंटन को लेकर विवाद है, जिसे कोर्ट ने पहले नियुक्त प्रक्रिया को निरस्त करके, पुनः कांउसिलिंग करवाने काआदेश दिये थे।
 👉69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा -2019 में, 60/65 कटऑफ को लेकर, जो कि चौहान जी की बेंच डेट टू डेट सुनवाई कर रही हैं.

4000 शिक्षक उर्दू भर्ती, जिसको योगी सरकार ने सपा सरकार के विज्ञापन को निरस्त कर दिया है*
अगले ही दिन 12 फरवरी,12460 शून्य जनपद की सुनवाई होगी