Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ग्रेडेड लर्निंग प्रोग्राम से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी....

ग्रेडेड लर्निंग प्रोग्राम से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी....
1- सरकार ग्रेडेड लर्निंग प्रोग्राम सत्र के अंत में क्यो करवा रही हैं?? डाटा 31 मार्च तक हर हाल में भेज देना है ।

ये डाटा इस लिए मागी जा रही है क्योंकि नए सत्र में बेसिक के विद्यालयों को 4 श्रेणी में बाटा जाना है । मतलब उनको 4 ग्रेड दिए जाएंगे A, B, C और D
जो भविष्य में सरकारी स्कूलों के ऊपर प्राइवेट NGO की चाबुक से अध्यापकों का शोषण करने की सरकार की मंशा परिलक्षित होती है।
आप सभी नवनियुक्त शिक्षक साथियो ये अपील है कि वो मोबाइल app पर जो डाटा भेजेगे उसपर ध्यान देंगे ।क्योंकि आप 5 माह से स्कूल में कार्य कर चुके है । उसके बाद आप से डाटा मागा जा रहा है मतलब जो 1st बेस लाइन का डाटा आप app के माध्यम से भेजेगे जो आप के परिश्रम को दर्शाएगा। और मिडिल बेस लाइन का डाटा NGO की प्रशिक्षण को दर्शाएगा ।
एक उदाहरण-
आप के विद्यालय के कक्षा-1 में कुल नामांकित  छात्र-25
प्रथम बेस लाइन सर्वे के दिन उपस्थित कुल छात्र-20
भाषा ज्ञान के लिए निम्न डाटा प्राप्त हुआ-
प्रारंभिक-10
शब्द-5
अनुच्छेद-3
कहानी-2

इस डाटा को जब आप मोबाइल app पर डालो गे तो
उसमे कुछ रंगीन स्तंभ आरेख बनेगा जिसमे लाल नीला पीला रंग होगा ।

अगर लाल रंग का भाग ज्यादा होगा तो आप ने 5 माह में बहुत कम मेहनत किया है ये प्रदर्शित करेगा ।

और मिडिल बेस लाइन सर्वे में अगर नीला रंग का भाग स्तंभ आरेख में अधिक रहता है तो आप NGO के प्रशिक्षण की वजह से आप पढ़ाना शुरू किए है ।


अंततः उपरोक्त का सार ये है कि आप को प्रथम NGO के द्वारा जो graded learning programme का प्रशिक्षण लिया है उसमें जो mobile app से sync डाटा भेजना है उसमें आप अपने विद्यालय के 1st सर्वे में भाषा ज्ञान और गणित ज्ञान में प्रारंभिक स्तर पर कुल उपस्थित छात्र का 5 % से ज्यादा संख्या मत दिखाना।
आप जो 1st डाटा sync करेगे उसमे लाल रंग का भाग कम हो
ये सूचना नवाचारी शिक्षक विशेष रूप से ध्यान दे ।

धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts