जासं, प्रयागराज : प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराने के लिए शिक्षकों की तैनाती फिर से होने जा रही है। इसमें वही शिक्षक आवेदन कर सकेंगे, जो वर्तमान में प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे हैं और उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण की है। कॉन्वेंट स्कूलों में पढ़ाई करने के बाद बने शिक्षक भी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।
जिले में 110 प्राथमिक विद्यालयों और 24 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात शिक्षक ग्रामीण क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के लिए तथा नगर क्षेत्र में तैनात शिक्षक नगर क्षेत्र के ऐसे विद्यालयों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने स्पष्ट किया है कि 29334 विज्ञान, गणित के सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद के लिए अर्ह नहीं होंगे। शिक्षकों को 25 मार्च तक आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय एवं जनपद के प्रत्येक ब्लाक संसाधन केंद्र से प्राप्त किया जा सकता है। प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक पद पर चयन जनपद स्तर पर गठित समिति द्वारा लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। बीएसए के मुताबिक 31 मई 2018 को प्रकाशित विज्ञप्ति एवं उसके क्रम में शिक्षकों से प्राप्त आवेदन पत्रों को निरस्त कर दिया गया है। उन आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। ऐसे शिक्षक यदि अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों तो आवेदन कर सकते हैं।
जिले में 110 प्राथमिक विद्यालयों और 24 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात शिक्षक ग्रामीण क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के लिए तथा नगर क्षेत्र में तैनात शिक्षक नगर क्षेत्र के ऐसे विद्यालयों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने स्पष्ट किया है कि 29334 विज्ञान, गणित के सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद के लिए अर्ह नहीं होंगे। शिक्षकों को 25 मार्च तक आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय एवं जनपद के प्रत्येक ब्लाक संसाधन केंद्र से प्राप्त किया जा सकता है। प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक पद पर चयन जनपद स्तर पर गठित समिति द्वारा लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। बीएसए के मुताबिक 31 मई 2018 को प्रकाशित विज्ञप्ति एवं उसके क्रम में शिक्षकों से प्राप्त आवेदन पत्रों को निरस्त कर दिया गया है। उन आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। ऐसे शिक्षक यदि अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों तो आवेदन कर सकते हैं।
0 Comments