प्रदेश के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में खाली सीटों पर मिलेगा प्रवेश, 27 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा

लखनऊ: समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय(बालक/बालिका) के कक्षा 6,7,8 और 9 में खाली सीटों के लिए 27 मार्च को प्रवेश परीक्षा होगी।
प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी ही परीक्षा के लिए पात्र होंगे। वहीं कक्षा 11 में खाली सीट के लिए कक्षा 10 में किसी भी बोर्ड से पास छात्र पात्र होंगे, लेकिन उनका चयन 10वीं उत्तीर्ण कर चुके और उसमें मिले अंकों की मेरिट के आधार पर होगा।

सीडीओ मनीष बंसल ने बताया कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (बालक) में केवल अनुसूचित जाति और स्वच्छकार समुदाय के छात्र ही पात्र होंगे और आवेदन प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकेंगे। वहीं, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (बालिका) में अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की पात्र छात्राएं आवेदन कर सकेंगी। मोहान रोड स्थित इन दोनों विद्यालयों में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी विद्यालय के प्रधानाचार्य से सम्पर्क कर प्रवेश सम्बन्धी जानकारियां और प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त कर सकते हैं। 18 मार्च तक संबंधित अभिलेख जमा होंगे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 मार्च है।