16448 शिक्षक भर्ती में पांच शिक्षकों का टेट प्रमाण पत्र मिला फर्जी

जासं, गाजीपुर : फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने बेसिक शिक्षा विभाग के पांच शिक्षकों की चोरी पकड़ी गई। विभाग द्वारा कराए गए सत्यापन में उनका टेट प्रमाण पत्र फर्जी मिला है। सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। सही जवाब न मिलने पर उन्हें बर्खास्त किया जाएगा।

प्रदेश सरकार ने 2016 में 16 हजार 448 शिक्षकों की भर्ती की थी। इस भर्ती में जिले में 386 सीटें थीं। काउंसिलिग के बाद सभी सीटों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई थी। इसके बाद विभाग ने सभी के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराना शुरू किया। इस दौरान पांच शिक्षकों की सत्यापन रिपोर्ट में पाया गया कि उनका टेट प्रमाण पत्र फर्जी है। इस पर विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन उनके खिलाफ नोटिस तैयार की गई और उन्हें भेज कर स्पष्टीकरण मांगा गया। इस कार्रवाई से सत्यापन की प्रक्रिया से गुजर रहे अन्य शिक्षकों में हलचल है।

----- इनका टेट प्रमाण पत्र मिला फर्जी
1- रिकू सिंह : प्राथमिक विद्यालय अड़िला ब्लाक मनिहारी।
2- सुषमा देवी : प्रथमिक विद्यालय भवरूपुर ब्लाक सादात।

3- अनीता यादव : प्राथमिक विद्यालय ओड़राई ब्लाक जखनियां।
4- कुमारी रीना : प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर डाड़ी ब्लाक मरदह।
5- किरन यादव : प्राथमिक विद्यालय जलालाबाद ब्लाक जखनियां।
------ फर्जी प्रमाण पत्र वाले होंगे बर्खास्त
- 16448 शिक्षक भर्ती में नियुक्त शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की सत्यापन प्रक्रिया चल रही है। इसमें पांच शिक्षकों के टेट प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनब जवाब न मिलने पर बर्खास्त किया जाएगा।

- श्रवण कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/