टेट पास शिक्षामित्रों के संगठन ने की 69000 शिक्षक भर्ती से सम्बंधित वार्ता, पढें सार

*लखनऊ अपडेट*
*सीतापुर टीम*

*दिनाँक-10/04/2019*
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
*प्रदेश के सभी टेट पास शिक्षामित्र साथियों आप को अवगत कराना है,शासन में पैरवी के क्रम मे आज हम लोगो की मुलाकात अपर मुख्य सचिव श्री प्रभात कुमार जी से होनी थी,हम लोग ससमय सचिवालय पहुँचे, परन्तु  अचानक किसी आवश्यक कार्य हेतु ,लखनऊ से बाहर जाना पड़ा।*

   तत्पश्चात  प्रभात जी के *निजी सचिव श्री जगदीश प्रसाद जी* से मुलाकात कर सम्बंधित ज्ञापन दिया गया,तथा उनसे 69000 शिक्षक भर्ती से सम्बंधित वार्ता हुई। जिसमे सरकार की तरफ से डबल बेंच जाने सम्बन्धी,भर्ती करने सम्बन्धी कोई भी दिशा निर्देश अभी सरकार की तरफ से प्राप्त नही हुए हैं।

*साथियों आप सभी को परेशान होने की जरूरत नही है,हम लोगो की प्रभात सर से मुलाकात जल्द ही होगी।*

             प्रदेश के सभी जनपदों के सक्रिय साथियों से निवेदन है कि अपने जनपद के सांसद/विधायक से मिलकर 40,45 पर आए माननीय उच्चन्यायालय के फैसले को लागू करने सम्बन्धी ज्ञापन सरकार को भिजवाने का कार्य करें।

नोट- शोसल मीडिया पे अफवाहों का बाजार गर्म है,जब तक कोई सचिवालय का इंट्री पास न डालें तब तक उसकी बात पर भरोशा न करें, कुछ लोग तो डबल बेंच में चंदे के धंधे के लिए अल्ला मियां से रोज दुआ कुबूल करवा रहे है,लेकिन होगी नही।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
              *सीतापुर टीम*
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/