शिक्षक भर्ती के लिए दो सरकारें बदल गईं लेकिन, प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी: माया का विज्ञापन, अखिलेश की परीक्षा, योगीराज में रिजल्ट

प्रयागराज : प्रदेश भर के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक कालेजों में प्रवक्ता के 167 पद पर चयन के लिए दो सरकारें बदल गईं लेकिन, प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। अभी प्रवक्ता अंग्रेजी का परिणाम नहीं आ सका है। वहीं, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) वर्ष 2011 का एक भी अंतिम परिणाम जारी नहीं हुआ है।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने शिक्षकों के चयन में लेटलतीफी के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। इस भर्ती का विज्ञापन मायावती के शासनकाल में 19 नवंबर 2011 में जारी हुआ, जबकि संशोधित विज्ञापन सात जनवरी 2012 को आया। पांच वर्ष बाद सपा शासनकाल में जून 2016 में इसकी लिखित परीक्षा कराई जा सकी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में अक्टूबर 2018 में साक्षात्कार हुए। इंटरव्यू के बाद अंतिम परिणाम देने में चयन बोर्ड को पांच माह का समय लग गया, जबकि अन्य संस्थान साक्षात्कार के तत्काल बाद रिजल्ट देते आ रहे हैं। खास यह है कि प्रवक्ता वर्ष 2011 अंग्रेजी विषय का साक्षात्कार भी अक्टूबर 2018 में हुआ। उसका परिणाम अब तक लंबित है। टीजीटी वर्ष 2011 के परिणाम की अभ्यर्थी लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे हैं। चयन बोर्ड इन दिनों न्यायालय के निर्णय पर परिणाम संशोधन, कालेज आवंटन व अतिरिक्त अभ्यर्थियों का समायोजन कराने में लगा रहा है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/