एससी (sc) कैटेगरी में टोटल 59 के आसपास गुणांक बन रहा है, उनका 69 हजार भर्ती में सिलेक्शन संभव है या नहीं ??

हमारे एक परम मित्र ने मुझसे पूछा था
कि उनके एससी (sc) कैटेगरी में टोटल
59 के आसपास गुणांक बन रहा है,
उनका 69 हजार भर्ती में सिलेक्शन
संभव है या नहीं ??

यहां प्रदेश सरकार का दिया गया गुणांक
सर्कुलर देखकर मैं आसानी से कह सकता
हूँ कि सामान्य वर्ग में 70 के आसपास तक
सिलेक्शन पा जायेंगे, और 62 से 64 के आसपास
ओबीसी वाले सिलेक्शन पायेंगे जबकि एससी वाले 52 से 54 के बीच सिलेक्ट
होंगे...
जहां तक शिक्षामित्रों को सवाल है तो सभी
टीईटी और 69 हजार भर्ती परीक्षा पास
शिक्षामित्र सिलेक्ट होना असंभव है।
ये पोस्ट मेरी सेव कर ली जाये और 69 भर्ती
पूरी होने के बाद मुझे दिखाई जाये, जोकि अक्षरशः सही होगी।
नोट - 69 हजार में आवेदकों द्वारा माननीय
सुप्रीम कोर्ट में सरकार के अपर कोर्ट में जाने के
विरुद्ध कैबियेट डाल दी गई है, जो कि सरकार
यदि कोर्ट जाती है, तो अभ्यर्थी भी पार्टी होंगे।
तो अब शायद सरकार अपर कोर्ट में जाने का
मन नहीं बनायेगी और भर्ती तीन से चार
महीने के अंदर कोर्टादेश के अनुसार पूर्ण करेगी।
धन्यवाद
No photo description available.
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/