69000 शिक्षक भर्ती मुद्दा-ए-कटऑफ लीगल टीम अपडेट: जानिए अब तक की तैयारी और रणनीति

69000 शिक्षक भर्ती  मुद्दा_ए_कटऑफ  लीगल टीम अपडेट: जानिए अब तक की तैयारी और रणनीति
:point_right:टीम के कुछ साथियों की आज हुई मुलाकात में सरकार की अपील के विषय में सकारात्मक रुझान हासिल हुआ है और महाधिवक्ता जी के यहां सम्पर्क करने पर ज्ञात हुआ है कि स्पेशल अपील की मोनिटरिंग करके फिर दाखिल करने का अंदेशा है लेकिन इसके सम्बन्ध में उत्साहित होने के साथ धैर्य रखना है जब तक दाखिल होकर केस लिस्ट ना हो जाये सरकार बनाम 40 45 ऑर्डर ।*

*:point_right:मामले की सुनवाई CJ यानी मुख्य न्यायाधीश जी की सँयुक्त बेंच में 23 तारीख को 48 नम्बर होना सुनिश्चित हुई है ।कुछ चीजें और पहलू सकारात्मक हैं वही कुछ गूढ़ विषय चिंताजनक भी हैं दोनों विषयो पर टीम की नजर है और कोशिश अधिकतम चीजों को पक्ष में बनाए रखने की है ।*

*:point_right:आपकी लीगल टीम की ओर से दाखिल अपीलों पर आई हुई आपत्तियों का जवाब अधिवक्ताओं द्वारा तैयार होने के बाद टीम के सदस्यों  की निगरानी में पढ़कर दाखिल किया जाएगा । साथ ही हिमांशु राघव जी के इम्प्लीडमेन्ट और ऑब्जेक्शन का भी जवाब सँयुक्त रूप से दिया जाएगा ।*

*:point_right:टीम के सीनियर अधिवक्ताओं की ब्रीफिंग 23 के पहले तक लगातार की जाएगी जिसमें पहले कालिया सर की बेहतरीन तैयारी के बाद अनिल तिवारी सर के साथ टीम ब्रीफिंग के दौरान मौजूद रहेगी ।*

*:point_right:अगर चीजे सकारात्मक रही और रेजॉइंडर अपेक्षानुरूप तैयार होता है जो पढ़कर सूचित किया जाएगा तो विपक्ष भी इस बार अन्य सुनवाइयों की अपेक्षा करारा जवाब पायेगा । शेष महादेव पर छोड़ते हुए प्रार्थना करें योग्यता की रक्षा स्वयं परमात्मा करें ।*

*#हरहरमहादेव #एकलक्ष्यनियुक्तिपत्र:pray:🏻:heart:*

*#शिवेन्द्रप्रतापसिंह*
*#राघवेंद्रप्रतापसिंहसोमवंशी*
*#गोविंदखत्री*

और

*लखनऊलीगलटीम*
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/